झांसी 05 अगस्त । झांसी के गरौंठा विधायक जवाहर लाल राजपूत अक्सर अपने सरल और साधारण स्वाभाव के चलते कुछ ऐसा कर जाते हैं कि चर्चा में आ जाते है। ऐसा ही कुछ फिर से उन्होंने किया कि जब वह सरकारी बस में चढ़ कर अपनी यात्रा करते नज़र आये ।

दरअसल उन्हें समथर में सुबह-सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन भारी बारिश के कारण उनके ड्राइवर और अंग रक्षक वक्त पर उनके पास नहीं पहुंच पाए । कार्यक्रम में समय से पहुंचने के लिए विधायक रोडवेज बस में सवार हो गए । यूं अचानक ही अपने लोकप्रिय विधायक को अपने बीच पाकर क्षेत्र की जनता पहले तो स्तब्ध हुई लेकिन कुछ देर बाद हर कोई उनके इस सरल व्यक्तित्व की सराहना करता नज़र आया । गरौंठा विधायक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बस पकड़ कर ही समथर से झांसी लौट आए ।
गरौंठा विधायक अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं यही कारण है कि जनता ने उन्हें दूसरी बार अपना विधायक चुना । आज फिर उन्होंने अपने अतरंगी अंदाज से जनता का दिल जीत लिया ।विधायक के इस सरल स्वभाव की क्षेत्र की जनता ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुरीद हैं और बुंदेलखंड की जनसभाओं में उनकी तारीफ कर चुके हैं ।

उनका यह अंदाज जनता पहले भी देख चुकी है जब वह बैलगाड़ी पर सवार होकर विधान सभा में पहुंच गए थे । जहां एक ओर राजनेता वीआईपी कल्चर का आनंद लेते हैं वहीं दूसरी ओर गरौठा विधायक हैं जो वीआईपी कल्चर को भूल कभी भी जनता के बीच पहुँच जाते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन