झांसी 05 अगस्त । बुंदेलखंड के जनपद झांसी में नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम के तीन जोनल कार्यालय बनाए जा रहे हैं ।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि नगर निगम के जोनल ऑफिस का निर्माण हंसारी एवं लाहरगिर्द पिछोर में जोनल ऑफिस के निर्माण का काम अंतिम चरण में है । नगर निगम का परिक्षेत्र बढ़ने के बाद दूर-दराज के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए नगर निगम आना पड़ता है सफाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मार्ग प्रकाश ,गृहकर ,निर्माण संबंधी समस्याओं को लेकर दूर-दराज से पहुंचने वाले नगरवासियों के जोनल ऑफिस में ही कार्य होने से समय एवं परिवहन के रूप में पैसों की भी बचत होगी ।
झांसी नगर निगम के हजारी लहरगिर्द एवं पिछोर में जोनल ऑफिस के निर्माण का काम अंतिम चरण पर है । इस कार्यालय में स्थानीय निवासी सफाई ,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मार्ग प्रकाश गृह कर निर्माण संबंधी समस्याओं आदि के लिए संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकेंगे इस जोनल कार्यालय में अवसरों और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी जो शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं के समाधान का कार्य करेंगे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन