झांसी 05 अगस्त। बुंदेलखंड में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र स्थित राजापुर गांव में सोमवार सुबह एक युवक के माता-पिता और भाई पर
कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गांव में खून से सनी कुल्हाड़ी लिए घूमता देखा गया।
रक्सा थानाक्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राहुल समेले (24) ने घर में सो रहे अपनी मां और बाप के साथ भाई पर भी जानलेवा हमला कर सनसनी मचा दी। बताया जा रहा है कि राहुल मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
परिजनों पर जानलेवा हमला कर राहुल खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूम रहा था। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो पकड़ने का प्रयास किया । ग्रामीणों को अपने पास आता देख राहुल ने कुंए में छलांग लगा दी और डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने राहुल का शव कुंए से बाहर निकलवाया, साथ ही उसके घायल परिजनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।


इस पूरे घटनाक्रम पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सा थानाक्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राहुल समेले मानसिक रूप से विक्षिप्त था । वह परिजनों पर शादी कराने का दबाव बना रहा था लेकिन उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए न तो उसका विवाह हो रहा था और न ही परिजन उसका विवाह करना चाहते थे। इस बात को लेकर राहुल ने रविवार रात भी परिजनों से झगड़ा किया था।
मामला शांत होनेे के बाद सभी लोग सोने चले गये लेकिन आज सुबह राहुल ने सो रहे माता पिता और भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया । इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन