झांसी ,01 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में लगातार हो रही बारिश के चलते आज बांध से पानी छोड़े जाने पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने नदी किनारे बसे गांव के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए ।
जिलाधिकारी ने बताया कि सिंचाई विभाग की जानकारी के अनुसार जनपद में भारी वर्षा के कारण नदियों में माताटीला बांध से 25365 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । किनारे बसे गांवनदी किनारे और टापू पर जाने से बचे । ग्राम प्रधान ग्राम निगरानी समिति लेखपाल सचिव सहित सभी अन्य सतर्क रहें । उन्होंने निर्देश दिए के अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें यदि तट के किनारे को आश्रय होने पर विशेष सतर्कता बरती जाए ।
श्री कुमार ने जनपद के समस्त आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश व अन्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। जिस कारण नदियां उफान पर हैं, इसके दृष्टिगत नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीण किसी भी दशा में नदी के मध्य टापू पर ना जाएं और ना ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें। उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।
श्री कुमार ने कहा कि नदी किनारे गोताखोर और नाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रिपटे पर पानी तेज होने पर सड़क पार करने से बचे ऐसे गांव की जानकारी मुख्यालय को दें । बहाव में आने वाले जहरीले जीव जंतुओं की जानकारी वन विभाग को दें ।
प्रदेश एंव जनपद में लगातार हो रही बारिश और माताटीला से छोड़े गए पानी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई समस्या हो तो तत्काल कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र के कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0510-2371199,2371100 पर तत्काल सूचना दें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन