झांसी 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ़ रजनीश दुबे ने शुक्रवार को झांसी का दौरा किया और यहां जिलाधिकारी कार्यालय में विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पेशकार के कार्य में गंभीर खामियां पायी जाने पर उन्हें संबंधित पटल से हटाने का आदेश दिया।
विभिन्न पटलों के निरीक्षण के बाद डॉ़ दुबे ने कहा कि झांसी एक प्रगतिशील जिला है और यहां पर वादों की संख्या कम है लेकिन उपजिलाधिकारी न्यायिक के यहां वादों की संख्या बहुत अधिक है और पत्रावलियों में भी गड़बड़ी पायी गयी है। निरीक्षण में पाया गया कि दस साल से अधिक एक पुराने केस को पेशकार के द्वारा लंबे समय से दबाने की कोशिश की गयी। इस मामले में केवल लेखपाल के बयान के लिए 25 से अधिक तारीखें दी गयीं, अलग अलग लेखनी पत्रों में पायी गयी है और आदेश पत्रक पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं हैं। इससे लगता है कि पेशकार द्वारा मामले को दबाया गया काफी समय तक इस मामले को लंबित रखा गया। डॉ़ दुबे ने संबंधित पेशकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत पटल से हटाने के आदेश दिये।
उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में बने नये मीटिंग हॉल गांधी सभागार का औपचारिक रूप से उद्घाटन भी किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन