मंडलीय सेमीनार

ललितपुर : घर के शौचालय में जली नाबालिग , हुई मौत

/

ललितपुर 19 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  शुक्रवार को एक नाबालिग बालिका की उसके घर के ही बाथरूम में जलकर मौत हो गई।

मामला सद कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटसेमरा निवासी परमाल सिंह के घर का है, जहां कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली उनकी नाबालिग पुत्री साक्षी (15 ) अपने घर के बाथरूम में गई ।साक्षी बाथरूम में थी और बाथरूम के दरवाजे से धुँआ और आग की लपटें उठतीं देख परिजनों ने उठती देख बाथरूम का दरवाजा तोडा, तो उनकी पुत्री साक्षी जली अवस्था में बाथरूम में पड़ी हुई थी।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने ग्राम प्रधान की गाड़ी से किशोरी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त साक्षी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मृतका साक्षी को आग कैसे लगी की जांच में जुट गई है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड के महोबा में हुआ पानी की पाठशाला का शुभारंभ

Next Story

झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

Latest from अपराध