नगर आयुक्त सत्यप्रकाश

वर्षाकाल में महानगर की जलभराव की समस्या देखने उतरे नगर आयुक्त

/

झांसी 12 जुलाई । बुंदेलखंड में झांसी महानगर के लहरगिर्द क्षेत्र में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को भ्रमण कर जल निकासी की स्थिति को देखा और संबंधितों को जरूरी निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड नं0 23 लहरगिर्द में नहर के पास नाला देखा गया जिसमें नहर के जाने के कारण पानी की निकासी ठीक  नही पायी गयी। उन्होंने सिंचाई विभाग के उपस्थित अभियन्ता को इस सम्बंध में आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

नगर आयुक्त सत्यप्रकाश

वहां उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद  कामेश अहिरवार एवं  कन्हैया कपूर,  पार्षद वार्ड नं0 46 द्वारा अवगत कराया गया कि इस नाले का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया गया है किन्तु नहर के नीचे से पानी की निकासी ठीक न हो पाने के कारण वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या बनी रहती है ।

इस पर  पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता से दूरभाष पर वार्ता करते हुए मुख्य अभियन्ता को स्थल पर शासन की राज्य सेक्टर  स्कीम/आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत नगर निगम की ओर भी प्रस्ताव तैयार कराये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने नाले की सफाई जेसीबी एवं आवश्यक मशीनरी के माध्यम से  तत्काल सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।  साथ ही एमआरएफ सेन्टर के समीप बने एसटीपी के समीप स्थित नाले का निरीक्षण किया गया जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी के कार्य पूर्ण हो जाने पर उक्त नाले पर रोक लगाते हुए पानी को फिल्टर का कार्य किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान  पार्षद  कन्हैया कपूर, कामेश अहिरवार , मुख्य अभियन्ता  राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता  एम0के0सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी  डा0 विनीत कुमार एवं डा0धीरेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियन्ता  रामअवध, अवर अभियन्ता ए0पी0निंरजन, सफाई निरीक्षक  मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

व्यापारियों ने महापौर का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

Next Story

ललितपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हुई किसान की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)