आईजीआरएस पोर्टल सुनवाई

आईजीआरएस पोर्टल पर सुनवाई निपटाने में झांसी परिक्षेत्र रहा अव्वल

/

झांसी 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन शिकायतों की तुरंत सुनवाई को आसान बनाने के लिए शुरू की गयी जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरए) और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर मिली शिकायतों को निपटाने के मामले में झांसी परिक्षेत्र जून के माह में प्रथम स्थान पर रहा है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने जून  2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर  बताया गया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन  पोर्टल पर माह जून में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए  उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया। जिससे आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाली माह- जून, 2024 मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार  उत्तर प्रदेश के  परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने प्रथम रैंक प्राप्त की है ।

इस शानदार उपलब्धि पर डीजआई ने  प्रभारी आई.जी.आर.एस./ सीसीटीएनएस  उ़ नि़ राजेश सिंह, रेंज कोर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए एवं मुख्य आरक्षी जगदीप सिंह को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है ।

इतना ही नहीं उन्होंने  परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों को आई.जी.आर.एस. प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का  उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने एवं जनसुनवाई के  दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर शासन के मंशानुरूप पूरे मनोयोग से  उनकी समस्याओं के विधिक निस्तारण के निर्देश दिये हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से झांसी जिले में 649 बच्चों व किशोरों को मिल रही है मदद

Next Story

व्यापारियों ने महापौर का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।