श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

झांसी में भाजपाइयों ने मनायी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

//

झांसी 06 जुलाई । बुंदेलखंड के झांसी में शनिवार को भाजपाइयों ने भारत में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी और इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यहां भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई जिसमें  इसमें एक संगोष्ठी रखी गई मुख्य वक्ता के रूप मेंक्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू  ने कहा  डॉ़ मुखर्जी ने पंडित दयाल उपाध्याय के साथ मिलकर जनसंघ की स्थापना की।  उस दौरान सदन में डॉ़ मुखर्जी कांग्रेस के खिलाफ मुखर होकर बोलते थे, जम्मू कश्मीर को लेकर उनका रुख साफ था की धारा 370 को निरस्त कर दिया जाए वह एक राष्ट्र ,एक निशान एक विधान के  प्रणेता  थे,  भाजपा उसे रास्ते  पर चली और  भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता  भी चला और जब 2014 मैं मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो धारा 370 और 35 A को खत्म करने का रास्ता साफ हुआ।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष जिस संविधान की प्रति हवा में लहराते हैं वास्तव में वह तनिक भी  उसका सम्मान नहीं करते हैं जब-जब मौका मिला कांग्रेस को तब तक कांग्रेस ने संविधान को तार-तार किया कांग्रेस ने 90 बार सरकारों को संविधान का दुरुपयोग करके बर्खास्त किया अनुराग ठाकुर ने पूछ लिया की इस संविधान के अंदर के  पृष्ठ संख्या बताइए तो सब हल्ला बोल बोलने लगे  आज जो इन लोगों  की मानसिकता है  यह उसे समय भी इनकी यही मानसिकता थी।

जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहते थे वही राष्ट्र वास्तव में महान है ,जिसके पास सैनिक शक्ति एवं ताकत है, किंतु जो स्वार्थ हेतु  इसका दुरुपयोग नहीं करता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारक महान शिक्षाविद राष्ट्रीय एकता व अखंडता हेतु सर्वस्व निछावर करने वाले राष्ट्रभक्त थे मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं!

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता और आभार जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी ने किया । मनचासीन  रहे रामकिशोर साहू ,हेमंत परिहार ,एमएलसी रामतीर्थ सिंगल ,प्रदीप सराओगी ,सुमन  पुरोहित ,विकास कुशवाहा ,उदय लोहारी ,बद्री त्रिपाठी ,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,अमित सिंह जादौन  ।

सर्वप्रथम अतिथियों ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित कीमुख्य रूप से उपस्थित रहे दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा ,संजीव पटेरिया, लालता पांचाल , दिनेश सिंह परिहार,सत्येंद्र खरे ,प्रियांशु दे ,सौरभ मिश्रा, सहजेंद्र बघेल,रोहित ,अभिषेक जैन ,वीर प्रताप सिंह ,सुरेंद्र मोहन पाठक ,पंचम पटेल ,प्रद्युम्न दुबे ,अनूप करोसिया ,नीलम सक्रिय ,नीता अवस्थी ,बंटी सोनी ,किशोरी रैकवार ,प्रदीप खटीक, गोकुल दुबे ,लखन कुशवाहा ,प्रवीण लखेरा ,  ममता लश्करी, कमलेश परिहार ,चंद्रशेखर अडजरिया ,अवधेश अग्रवाल ,प्रदीप गुप्ता,नेहिल सिंघाई, भरत राजपूत ,कमलेश दुबे ,जीतेंद्र गुर्जर ,रामकृष्ण गुर्ज और प्रियांशु दे जिलामीडिया प्रभारी  आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल की सजा और दस हजार का अर्थदंड

Next Story

ललितपुर : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)