झांसी 03 जुलाई। बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र स्थित बरल गांव के एक मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है। पुजारी का शव बुधवार सुबह मंदिर के पास मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।
राहगीरों ने पुजारी का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी।पुजारी मंगलबाबा (55) की हत्या कर दी गयी है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ले के दो लोग मेहरबान और मंगलबाबा मंदिर के पुजारी थे । पुजारी मेहरबान के भाई भूमानी ने दूसरे पुजारी मंगलबाबा की हत्या कर दी है हालांकि मामले में जांच की जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मंदिर में रहने वाले मंगलबाबा की धारदार हथियार से सिर पर गहरी चोट पहुंचाकर हत्या कर दीगयी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन