मंडलीय सेमीनार

ललितपुर : चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बांधों का बढ़ा जल स्तर

ललितपुर 02 जुलाई । बुंदेलखंड के ललितपुर में बीते चार दिनों से हो रही झमाझम  बारिश के चलते बांधों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है, जिससे बांधों का जल स्तर बढ़ गया है व गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

भावनी बांध का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था, तब अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड प्रथम भागीरथ ने एक गेट  खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी की, उन्होंने जानकारी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो बांध के और गेट खोलकर पानी की निकासी की जा सकती है।

मंगलवार को सिंचाई विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान समय में गोविंद सागर बांध का जलस्तर 360.09 मी, शहजाद बांध 318.35 मी, जामनी वाँध 397.03 मी, सजनाम बांध 367.52 मी, रोहिणी बांध 392.90 मी, उटारी बांध 323.80 मी, राजघाट बांध 358.60 मी, माताटीला बांध 304.46 मी, कचनोंदा वाँध 340.60 मी, लोअर रोहिणी बांध 364.05 मी,  जमरार वाँध 365.46 मी, बंडई वाँध 398.20 मी. व भौरंट बांध का जल स्तर 352.75 मीटर बढ़ चुका है । यदि यह जल स्तर और बढ़ता है, तो पानी की निकासी की जायेगी।

सं ,वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

समाजवादियों ने झांसी में धूमधाम से मनाया अखिलेश का जन्मदिन

Next Story

झांसी : मंदिर के पुजारी की पत्थर से कुचलकर हत्या

Latest from बुंदेलखंड