झांसी 02 जुलाई। बुंदेलखंड में झांसी के जिला स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के मौसम में पनपने वाले संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए “ विशेष संचारी रोग नियंत्रण ” अभियान का आगाज कर दिया है यह अभियान पूरे जुलाई के माह में चलाया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से किया गया और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल की अपर निदेशक डॉ़ सुमन ने अभियान के तहत वाहनरैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर निगम की कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियां,फॉगिंग वाहन और मलेरिया विभाग के कर्मचारी स्लोगन तख्तियां लेकर शामिल हुए।
वाहन रैली के बाद जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक डॉ़ आर के सोनी ने 01 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा।
दस्तक अभियान के तहत फ्रंटलाइन, आशा और आंगनवाडी कार्यकत्रियां घर घर जाकर बुखार, आईएलआई मरीजों, टीबी, कुष्ठ रोगियों और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी।यह पूरी जानकारी ई-कवच पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि झांसी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। वर्ष 2024 में अभी तक मात्र 17 केस दर्ज किये गये हैं। संचारी रोगों में गिरावट आने का मुख्य कारण संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 12 विभागों द्वारा कदम से कदम मिलाकर काम करना है।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ़ विजयाश्री शुक्ला द्वारा किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन