मंडलीय सेमीनार

भामाशाह जयंती पर झांसी में व्यापारी कल्याण दिवस का किया गया आयोजन

/

झांसी 29 जून । बुंदेलखंड के झांसी में दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर शनिवार को व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यहां विकास भवन सभागार में शासन के निर्देशानुसार राज्य कर विभाग, उप्र के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद की अध्यक्षता एवं सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं दानवीर भामाशाह के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सहित उपस्थित व्यापारी बन्धुओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा बुन्देलखण्ड के गौरव एवं इतिहास पर आधारित गीत एवं नृत्य के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी।

समारोह में महिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल ने कहा कि दानवीर भामाशाह जी का आज हम सभी यहां पर 477 वां जन्मदिवस मना रहे है।  दानवीर भामाशाह जी ने राष्ट्र के विकास के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। यह हम सभी के लिये अत्यधिक गौरव एवं प्रेरणा की बात है। हम सभी को उनके त्याग एवं बलिदान के साथ उनकी  विचारधारा का अनुसरण करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में दानवीर भामाशाह जी की जयंती पर उपस्थित व्यापारियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए कहा कि आज का दिन व्यापारियों  के लिये है। सरकार की नीतियों एवं उद्देश्यों की पूर्ति में व्यापारियों का विशेष योगदान रहा है, जिसके लिये जनपद के सभी व्यापारी भाई धन्यवाद के पात्र है। उन्होने कहा कि जनपद में अभी हाल  ही में बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अन्तर्गत 36 हजार करोड़ रुपये के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये हैं। व्यापारी बन्धुओं की इस प्रकार की गतिविधियां जनपद झांसी  को आगामी समय में निश्चित रुप से विकास के नये शिखर पर पहुंचाने का कार्य करेंगी।

सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दानवीर भामाशाह का जन्म राजस्थान के  मेवाड़ राज्य में वर्तमान पाली जिले के सादड़ी गांव में 29 जून 1547 को ओसवाल जैन परिवार में हुआ था, वह एक योद्धा, प्रसिद्ध सेनापति और महाराणा प्रताप के करीबी थे। भामाशाह जी का  निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ।
दानवीर भामाशाह जी के जन्मदिवस 29 जून को राज्य सरकार द्वारा “व्यापारी कल्याण दिवस” के रुप में जनसहभागिता के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम मेंजनपद झांसी में सर्वाधिक करदाता के रुप में व्यापार कर अदा करने वाली 02 फर्मो (सर्वश्री हार्डडेलबर्ग सीमेंट इण्डिया लि0, झांसी एवं सर्वश्री नटराज मोबाईल्स प्रा0लि0) को पुरस्कृत किया गया, इसके साथ ही जनपद में नये निवेशकों के रुप में कार्य करने वाले 26 निवेशकों को भी पुरस्कृत किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एमएसपी निर्धारण में कृषि लागत परियोजना का है महत्वपूर्ण योगदान: डॉ सिंह

Next Story

बरसाती मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम को शुरू हुआ विशेष अभियान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)