बेखौफ खनन माफिया

बेखौफ खनन माफिया ने खोद डाली ग्राम सभा की जमीन

//

झांसी 27 जून । बुंदेलखंड में झांसी जनपद के बबीना थानाक्षेत्र अंतर्गत दबंगों ने सरकारी जमीन को भी अवैध खनन के लिए खोद डाला है। ग्राम पंचायत घिसौली की ग्राम सभा की सरकारी जमीनपर हो रहे इस अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ग्राम प्रधान अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काट रहे हैं।

बेखौफ खनन माफिया

ग्राम प्रधान घिसौली बनवारी  ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के दबंग सरकारी जमीन पर नजर रखे हुए थे और अब उन्होंने इस जमीन पर भी खनन शुरू कर दिया है। यह दबंग सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी खोद रहे हैं। ग्राम प्रधान  ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।इसके बाद ग्राम प्रधान ने अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर डीआईजी से करते हुए खनन माफियाओ क़े खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधिकारियो ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

बीते रोज खनन माफिया जब मिट्टी का खनन कर रहे थे तभी मौक़े पर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने पुलिस को बुलाया और जब पुलिस पहुंची तो खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर पुलिस के सामनेभागने लगा उसी ट्रैक्टर की ट्रॉली तेज़ी से भागने के चक्कर मे वही पलट गई।

बेखौफ खनन माफिया
सूत्रों द्वारा बताया गया है कि घिसौली में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध खनन हो रहा था जिसकी जानकारी बबीना पुलिस को थी और बताया गया है कि पुलिस की मिलीभगत से खनन हो रहा था,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

वायरल वीडियो में जेसीबी से खनन माफिया ने काफी खनन कर दिया गया है और पेड़ भी उखाड़ दिये हैं  सरकार पेड़ो को लगाने के लिए आम जनता को प्रेरित कर रही है वही  दूसरी ओर खनन माफिया अपने निजी स्वार्थ के चलते पेड़ो को उखाड़ रहे है ।

दूसरे वीडियो में जेसीबी व ट्रैक्टर मौके से भागते हुए एवं बबीना थाने के वाहन चालक व उपनिरीक्षक के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान की कहासुनी हो रही, जिसके बाद पुलिस वहां से  भागती नजर आ रही है। ग्राम प्रधान ने अब यह मामला जनपद के आला अधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया है , अब यह देखना होगा कि अधिकारी सरकारी जमीन पर हो रहे इस अवैध खनन पर कितना लगाम कस पाते हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रेलवे के “ मदद एप” ने प्रसव पीड़ा से जूझती महिला को दिलायी त्वरित मदद

Next Story

एमएसपी निर्धारण में कृषि लागत परियोजना का है महत्वपूर्ण योगदान: डॉ सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)