झांसी दुग्ध संघ

दबंग दुग्ध सचिव से हलकान झांसी दुग्ध संघ के पदाधिकारी पहुंचे डीआईजी की शरण में

/

झांसी 25 जून । बुंदेलखंड के झांसी में दुग्ध संघ में मिलावटी दूध की आपूर्ति करने वाले बरूआपुरा के सचिव की दबंगई से परेशान दुग्ध संघ के पदाधिकारी आज न्याय की गुहार लगाने डीआईजी कलानिधि नैथानी के समक्ष पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने के बाद दुग्ध संघ के लैब सहायक के के पाण्डेय ने बताया कि बरूआपुरा के दुग्ध समिति सचिव सह आपूर्तिकर्ता भज्जू यादव द्वारा दुग्ध संघ झांसी में दूध की आपूर्ति की जाती है। इनके
द्वारा संघ को दिये गये दूध की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ रही थी और 12 जून को जब इनकी आपूर्ति आयी और उनके द्वारा सैंपल की जांच लैब में की गयी । जांच में दूध अधोमानक का पाया गया।

श्री पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी प्रधान प्रबंधक आर के वर्मा को दी और टैंकर चालक से दूध लेने से इंकार कर दिया। टैंकर चालक ने भज्जू यह बताया, जिसके बाद भज्जू एक अज्ञातव्यक्ति के साथ संघ में आया और संघ द्वारा उसका मिलावटी दूध लेने से इंकार किये जाने से कुछ इस तरह बौखलाया कि उसने प्रधानप्रबंधक का मोबाइल छीन गाली गलौच करते हुए मारपीट  शुरू कर दी। उस समय प्रबंधक के कार्यालय में मौजूद केपी गुप्ता और रामकुमार स्वर्णकार ने किसी तरह प्रधान प्रबंधक को बचाया। इसके बाद बौखलाए दुग्ध आपूर्तिकता ने  लैब सहायक से भी मारपीट की और अधिकारियों को बंधक बनाकर  जबरन दूध तुलवाकर मिलावटी दूध बाकी शुद्ध दूध में मिलवा दिया।

दुग्ध समिति सचिव की इस दबंगई के खिलाफ दुग्ध संघ के पदाधिकारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिले और उन्होंने मामले पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश एसएसपी को दिये। संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की और उन्होंने नवाबाद थानाध्यक्ष को मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिये।

आला अधिकारियों के आदेश के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होती देख न्याय की गुहार लगाने आज दुग्ध संघ के पदाधिकारी डीआईजी कलानिधि नैथानी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।श्री नैथानी ने पीड़ित पक्ष की बात सुनी तो जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

18वीं लोकसभा में झांसी सीट से नवनिर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा ने ली शपथ

Next Story

बीयू की मृतक छात्रा संजना कुशवाहा के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधमंडल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)