अनुराग शर्मा ने ली शपथ

18वीं लोकसभा में झांसी सीट से नवनिर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा ने ली शपथ

//

झांसी 25 जून । देश में 18वी लोकसभा के गठन के साथ नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण की चल रही प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को बुंदेलखंड की झांसी सीट से दूसरी बार जीत का परचम लहराने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग शर्मा ने शपथ ग्रहण की।

अनुराग शर्मा ने ली शपथ

18वीं लोकसभा के विशेष सत्र का आगाज सोमवार से हो चुका है और सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। यह सिलसिला दूसरे दिन आज भी जारी रहा और इसी के तहत श्री शर्मा ने शपथ ग्रहण की।शपथ लेने के उपरांत उन्होंने सभा पटल से मां पीतांबरा एवं रामराजा सरकार को नमन किया ,इसके उपरांत सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को भी प्रणाम किया।

शपथ के उपरांत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण की वीडियो शेयर करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने लिखा-“ मेरे प्रेरणास्रोत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी बार लोकसभा में झाँसी के सांसद के रूप में शपथ लेना परम सौभाग्य है। जनता-जनार्दन ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा है, मैं जनहित के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा।”

गौरतलब है कि  हाल में ही लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, सांसद शर्मा पूर्व सांसद स्व: राजेंद्र अग्निहोत्री जी के बाद झांसी लोकसभा सीट से पुन: निर्वाचित होनेवाले इकलौते सांसद है ,अनुराग शर्मा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन को लगभग 1 लाख से अधिक मतों से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर:गंभीर मामलों की जांच में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित

Next Story

दबंग दुग्ध सचिव से हलकान झांसी दुग्ध संघ के पदाधिकारी पहुंचे डीआईजी की शरण में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)