रोजगार मेला

झांसी में 27 जून को लगेगा रोजगार मेला, होगी करियर कॉउन्सिलिंग

/

झांसी 24 जून । बुंदेलखंड के झांसी स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 27 जून  रोजगार मेला व करियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन होने जा रहा है ।

रोजगार मेला
सहायक निदेशक वसीम मोहम्मद ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।  इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन  कार्यालय  परिसर में करियर कॉउन्सिलिंग एवं रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।

अभ्यर्थी नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेन देन न करें। रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड झाँसी, चैकमेट सिक्योरिटी सर्विस इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले rojgaarsangam.up.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोले इसके बाद Sign up/Login मेन्यू में जाकर Job Seeker ऑप्शन का चयन करें। जॉब सीकर ऑप्शन पर क्लिक करने के उपरांत साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर समस्त वांछित सूचनाएं भरनी है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला है कैंपस स्टूडेट और दूसरा है जनरल जॉब सीकर का। अगर वर्तमान समय में किसी कैंपस, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र है तो कैंपस स्टूडेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है।यदि पास आउट हैं तो  जनरल जॉब सीकर ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

यहां से अपनी समस्त सूचनाएं जैसे पर्सनल डिटेल, परमानेंट एड्रेस, फिजिकल डीटेल्स, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल कालीफीकेशन,  एक्सपीरियंस, लैंग्वेज और स्किल आदि भरेंगे। एक्सपीरियंस भरने के लिए न्यू एक्सपीरियंस बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए माय डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियो को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गयी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पत्रकारों के हितार्थ बैठक का हुआ आयोजन

Next Story

ललितपुर:गंभीर मामलों की जांच में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)