अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झांसीवासियों ने किया जमकर योग

//

झांसी 21 जून । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों ने जमकर योगाभ्यास किये।

बुंदेलखंड के झांसी जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों ने जमकर योगाभ्यास किये।

इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश कुंवर मानवेंद्र सिंह एवं कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे। इनके साथ साथ “योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर आयोजित दसवें योग दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद झांसी – ललितपुर अनुराग शर्मा सहित कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष  धवन कुमार गौतम, विधायक गरौठा  जवाहर लाल राजपूत, सदस्य विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन और रामतीर्थ सिंघल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

इस अवसर पर सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की प्राचीनतम हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग, आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पढ़ा है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने  बताया था।

कुंवर मानवेंद्र सिंह

कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान ने कहा कि योग दिवस जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है उससे हम कोई भी असंभव काम कर सकते हैं। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस., नगर आयुक्त  सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुधाकर पाण्डेय, परियोजना निर्देशक ,राजेश कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड के झांसी जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों ने जमकर योगाभ्यास किये।
कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी झाँसी डा. जगजीवन राम द्वारा किया गया। जिसमें जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० सीमा वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र कुमार, डा. उमेश कुमार, डॉ० राजेश रजक डा. अमित पुरोहित, डा मधुबाला, डा. प्रजा पंचोली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विशवत निरंजन तथा कनिष्ठ सहायक श्री कृष्ण कुमार चौधरी, श्री हरीश द्विवेदी उपस्थित रहे। कॉमन योग प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीयका अभ्यास श्री अभिषेक मिश्रा द्वारा कराया गया।
बुंदेलखंड के झांसी जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों ने जमकर योगाभ्यास किये।

योग प्रशिक्षक श्री रमेशन्चन्द्र कुशवाहा, श्री सुधीर प्रजापति, सुश्री अनुसाया नवरे द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षाविद् डा० नीति शास्त्री जी द्वारा किया गया। जिसमें जनसामान्य ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन

Next Story

रामोत्सव 2024 के लिए झांसी के पांच कलाकारों का हुआ चयन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)