बुंदेलखंड के किसान उगायें ढेंचा,खरीदेगी सरकार:सूर्यप्रताप शाही

//

झांसी 20 जून । बुंदेलखंड के झांसी में संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024 में हिस्सा लेने आये कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुंदेलखंड में ऑर्गेनिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत को रेखांकित करते हुए किसानों से कहा कि भूमि में कार्बन की मात्रा बढ़ाने को ढेंचा लगाएं और इसकी खरीद 4600 रूपये प्रति कुंतल की दर से सरकार करेगी।

यहां पं.दीनदयाल उपाध्याय सभागार में झांसी, चित्रकूटधाम मंडल एवं कानपुर मंडल की संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी -2024 एंव कृषि सूचना तंत्र एवं नेशनल ऑन एडिविल ऑइल (तिल्हनी) योजना अंतर्गत खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024/जनपदस्तरीय किसान मेला जनपद एवं मंडली स्तरीय तिलहन, जनपद एवं मंडलीय स्तरीय तिलहन किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शाही ने कहा कि बुन्देलखंड का विकास शासन की उच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र के किसानों की आय दोगुनी हो उसके लिये केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार विभिन्न योजनाएं संचालित करते हुए प्रयास किये जा रहे है।

इस गोष्ठी का उद्देश्य है कि आप सभी के बीच आकर आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करना एवं शासन की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित किसानों से कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह किसानो के आर्थिक विकास और सामाजिक विकास को आगे ले जाने के लिए तत्पर है। पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा जो एमएसपी दी जा रही थी उसमें बढ़ोतरी की गई है। किसानों के 01 लाख रुपये तक के ऋण माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनायें आमजन तक पहुंचे, इसके अतिरिक्त खाद, बीज, पानी उपलब्ध हो ताकि किसानों के साथ क्षेत्र का भी विकास हो।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में 30 हजार खेत तालाब योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी आवेदन बहुत कम है। खेत तालाब के माध्यम से आय में बढ़ोतरी करें। मछली पालन के अतिरिक्त सब्जी उत्पादन, फल/फूल आदि का उत्पादन करें ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

कृषि मंत्री ने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को अपनाते हुए किसान खेती करें जिससे भूमि में कार्बन की मात्रा को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऑर्गेनिक को बढ़ाना है तो ढेंचा लगाएं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और किसानों से 4600/ प्रति कुंडल की दर से ढ़ेचा क्रय किया जाएगा। उन्होंने बुंदेलखंड के किसानों को क्षेत्र में सूरजमुखी की खेती करने का भी सुझाव दिया।

गोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित महोबा, ललितपुर, झांसी, कानपुर, कानपुरदेहात, हमीरपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, चित्रकूटधाम सहित अन्य जनपदों के किसानों ने भी अपनी समस्याओं को मा0 कृषि मंत्री एंव कृषि उत्पादन आयुक्त के समक्ष रखा।

मंडली खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विशेष रूप से अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम, मेयर बिहारी लाल आर्य, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, भाजपा महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

गोष्ठी में आए समस्त अधिकारियों के प्रति जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया। गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक एल बी यादव भी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वयं के साथ समाज के कल्याण की थीम पर मनाया जायेगा अंतररराष्ट्रीय योग दिवस

Next Story

झांसी के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)