झांसी 12 जून । बुंदेलखंड के झांसी में दो दिवसीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता का आयोजना 14 और 15 जून को किया जायेगा।
एमेच्योर मल्लखंब एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती पान कुंअर देवी की10वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय आमंत्रण मल्लखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन 14 व 15 जून को द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।
जो भी खिलाड़ी मल्लखम्ब प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह 13 जून सायं 7:00 बजे तक द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी, 7 वर्ष से कम ,12 वर्ष से कम ,14 वर्ष से कम, 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष के अधिक आयु के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता व्यक्तिगत होगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन