जिला औद्योगिक मिशन योजना

मूक बधिर बच्चों के लिए खुशखबरी,नि:शुल्क सर्जरी के लिए करें आवेदन

//

झांसी 12 जून । उत्तर प्रदेश सरकार की शल्य चिकित्सा योजना के  तहत 05 साल से मूक बधिर बच्चों की सर्जरी के लिए झांसी जनपद से इच्छुक अभिभावक 25 जून तक आवेदन जमा करा सकते हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कृष्ण पाल सिंह ने जनपद के समस्त अभिभावकों, दिव्यांगजनों के हितार्थ जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को अवगत कराया  है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत 05 वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों की निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी करायी जाती है। कुछ बच्चो एवं  शिशुओं में जन्म से सुनने एवं बोलने में दिक्कत होती है जिसका समय पर इलाज न कराने के कारण यह समस्या जीवनभर बनी रहती है। जन्मजात बच्चों में बोलने एवं सुनने में दिक्कत होने की  समस्या को दूर करने के लिए ही कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी सर्जरी करायी जाती है।

कॉक्लियर इम्पलान्ट एक छोटा इलैक्ट्रॉनिक चिकित्सा उपकरण होता है जिसे सर्जरी के दौरान बच्चे के कान के भीतरी एवं बाहरी में फिट किया जाता है जिससे सुनने की क्षमता बढ़ जाती है। कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराने में लगभग 6 लाख रूपये का खर्च आता है। विभाग द्वारा यह सर्जरी निःशुल्क करायी जाती है।

श्री सिंह ने बताया कि इच्छुक अभिभावक बच्चों की उपरोक्त योजनान्तर्गत कॉक्लियर इम्पलान्ट सर्जरी कराये जाने  हेतु अपना प्रार्थना-पत्र दिनांक 25 जून 2024 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन में जमा कर सकते है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल ने मानसून से पहले ही बेहतर रेल संचालन सुनिश्चित करने को शुरू की तैयारियां

Next Story

दो दिवसीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता कल से होगी शुरू

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)