झांसी 09 जून । बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र में मढ़िया महादेव मंदिर परिसर के पीछे बने एक कुंए में रविवार को नहाने पहुंचे दो किशोरों में से एक की डूबनेसे मौत हो गयी जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि छनियापुरा निवासी दो किशोर आसिफ (14) और कामरान (13) कुंए में नहाने गये थे और इस दौरान गहरे कुंए में दोनों डूब गये।
बताया गया कि किशोर कुंए में नहाने गये लेकिन गहरे कुंए में डूबने लगे उनकी आवाज सुन आसपास केलोग वहां एकत्र हो गये । लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया । कड़ी मशक्कत के बाद आसिफ को बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी , दूसरी ओर कामरान की तलाश में बचाव अभियान अब भी जारी है । बचाव अभियान की कमान अब सेना ने संभाली है और खबर लिखे जाने तक कामरान को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
इस बीच परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाये और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन