झांसी 06 जून । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के हसारी में गुरूवार देर शाम हुई एक सनसनीखेज वारदात के तहत गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हसारी क्षेत्र निवासी युवक संजीत घर पर अवैध असलाह साफ कर रहा था और उसी दौरान दुर्घटनावश गोली चल गयी जिसकी जद में आने से पास ही खड़ी उसकी बुआ राजेश्वरी (50) की मौत हो गयी। संजीत को भी गोली लगी है । संजीत का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
यह अवैध असलहा रखता था और बताया जा रहा है कि 32 बोर का असलहा है जिसकी सफाई के दौरान गोली चल गयी। उन्होंने बताया कि युवक के बारे में छानबीन की जा रही है और इसके अवैध असलहा रखने के कारणों तथा इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक गोली चलने से संजीत भी घबरा गया और घबराहट में उसने फिर से तमंचा लोड कर अपनी कमर में फंसा लिया । इसके बाद गोली एक बार फिर से चल गयी जो संजीत की कमर में लगी और वह भी घायल हो गया। गोली चलने की आवाज पर बाहर आये परिजनों ने संजीत और राजेश्वरी को लहुलुहान हालत में पाया और वह दोनों को लेकर आनन फानन अस्पताल की ओर निकले लेकिन राजेश्वरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन