झांसी 28 मई। बुंदेलखंड के झांसी में रक्सा थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने एक करोड़ से अधिक कीमत का अवैध गांजा पकड़ा है साथ ही दो तस्करों पर भी शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिली है।
इस संबंध में यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी )ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो तस्कर एक वाहन में चावल की बोरियों के नीचे छुपा कर गांजा ले जा रहे थे यह लोग गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और मध्य प्रदेश के आसपास कहीं बचने के लिए इन्हें जाना था।

रक्सा थाना पुलिस और स्वाट की टीम सोमवार देर रात वाहन चेकिंग में लगी थी। इसी दौरान मुखबिर से एक वाहन में अवैध गांजा तस्करी के संबंध में सूचना मिली इस सूचना पर त्वरिता से काम करते हुए रक्सा पुलिस स्वाट और सर्विलांस की टीम ने तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए रक्सा थाना क्षेत्र में परन ग्राउंड के सामने टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग शुरू की ।इसी दौरान वहां से वह वाहन गुजरा जिसमें तस्कर अवैध गांजा ले जा रहे थे ।चेकिंग के दौरान चावल की बोरियों के नीचे छुपा कर रखा गया 450 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए 450 किलोग्राम अवैध गांजे की बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 12 लाख 50हजार के आसपास है और इस वहां से 300 बोरी चावल भी बरामद किया गया है पकड़े गए तस्करों की पहचान अजय कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गई है यह दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार किए गए तस्करों का पिछला कोई अपराधिक अब इतिहास नहीं है