झांसी 28 मई। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गयी।
पेट्रोल पंप के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची और मुस्तैदी से आग पर काबू पाने में जुट
गयीं। दमकमल विभाग और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि कूड़े में आग लगी थी और चिंगारी पास ही सिलेंडरों तक पहुंची जिससे आग फैल गयी, उस दौरान रेस्टोरेंट में खाना बन रहा था। आनन फानन में स्टाफ और गैस के भरे सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। मालिक का दावा है कि उसके पास फायर की एनओसी है और इस आगजनी में 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के यंत्र भी उसके रेस्टोरेंट में है लेकिन आग लगने के बाद मची अफरा तफरी में स्टाफ और ज्वलनशील सामान को बाहरनिकालने की जल्दबाजी में उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सका। दमकल की गाडियों ने आकर आग पर काबू पाया। संचालक के अनुसार यहां खाना तैयार कर रेलवे को सप्लाई किया जाता है यहां लोगों का आना जाना नहीं है।
इस पूरे मामले में जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से समय समय पर निरीक्षण किया जाता है और आग लगने की स्थिति में क्या किया जाए,कैसे आग पर काबू पाने की कोशिश की जाए ,यह सारी जानकारी के लिए बाजार में प्रशिक्षण भी दिया जाता है।तापमान 48 के पार पहुंच गया है। ऐसे में आग लगने की घटनाएं बढ़ रहीं है आज रेस्टोरेंट में लगी आग पर भी काबू पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट को फायर की एनओसी नहीं दी गयी थी।उन्होंने बताया कि बाजार में जानकारी लगातार दिये जाने के बीच यदि लोग जिम्मेदारी और जागरूकता से काम न करें तो इसके लिए विभाग तो जिम्मेदार नहीं है।
रेस्टोरेंट संचालक और अग्निशमन विभाग के अपने अपने दावों के बीच भीषण गर्मी के मौसम में लोगों की सुरक्षा कहीं न कहीं दांव पर लगी नजर आ रही है और महानगर में लगातार हो रही आगजनी घटनाएं गंभीर सवाल उठाती हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन