झांसी 20 मई । बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट में मोंठ तहसील थाना पूंछ के उजियारपुरा गांव में सोमवार को मतदान के दिन उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गयी जब पूरे गांव की जनता ने गांव में विकास नही किये जाने के विरोध में वोट डालने से ही इंकार कर दिया।
गांव में मतदान न किये जाने की खबर से पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूंछ थाना प्रभारी जे पी पाल ने मतदान केंद्र पर पहुंच को लोगों को समझा बुझाया। इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी मोंठ और क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने भी लोगों से फोन पर बात की।
थाना प्रभारी श्री पाल ने ग्रामीणों को काफी समझाया और उनकी मेहनत रंग लायी ।काफी समझाइश के बाद आखिरकार ग्रामीण मतदान के लिए सहमत हुए और साढ़े ग्यारह बजे के बाद ग्रामीणों ने मतदान के लिए केंद्रों पर लाइन लगायी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन