झांसी 19 मई । बुंदेलखंड के झांसी मंडल (जालौन, ललितपुर और झांसी) में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के 5वें चरण में 20 मई को होने जा रहे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए रवना होती पोलिंग पार्टियों का मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने रविवार को जायजा लिया।


यहां भोजला मण्डी से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों एवं पुलिस बलों को मंडलाधिकारियों ने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स एवं सीएपीएफ बल को पोलिंग पार्टियों के साथ निर्धारित वाहनों में रवाना करते हुए सेक्टर एवं जोनल पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी विस्तृत निर्देश जारी किये गए। तीनों जनपदों में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों के क्षेत्र में पहुंचने के उपरान्त मतदान केन्द्र व उसके आसपास के समस्त क्षेत्र को सुरक्षित करने हेतु सभी थाना प्रभारियों, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया।
अत्यधिक गर्मी के कारण ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों, पुलिस फोर्स व अन्य कर्मियों के लिये हल्का जलपान, ओआरएस, पानी की बोतलें आदि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया जिससे गर्मी के प्रकोप से बचा जा सकें। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अगले 48/24 घंटे के प्रोटोकाल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा नियमानुसार आचार संहिता का अनुपालन किये जाने व रेंज के जनपदों में अगले 48/24 घंटे तक शराब के ठेके आदि पूर्णतया बन्द रहने के निर्देशों का सख्त अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये।

डीआईजी ने तीनों जनपदों की जनता से इस महापर्व में निडर एवं निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या हेतु रेंज के जनपदों द्वारा जारी चुनाव हेल्प लाइन नम्बर (जनपद झांसी-7839003043, जालौन-7839858088, ललितपुर-7839697416) एवं हेल्प लाइन नम्बर-112 पर जानकारी देने की अपील की ताकि पुलिस द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण किया जा सके।

इस दौरान मौजूद एसएसपी ने कहा “ झांसी जनपद में 905 मतदान केंद्र और 1586 बूथ हैं।इसको 26 जोन और 137 सेक्टर में बांटा गया है। पोलिंग सेंटरों पर बाहर से आये पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. कानून और व्यवस्था की ड्यूटी में झांसी जनपद के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। झांसी जनपद में 8200 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें13 कंपनियां और एक प्लाटून सीएपीएफ की है और एक कंपनी व प्लाटून बीएसई का है। 113 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर है जो पूरी तरह से सीएपीएफ के अंडर है।मुख्यालय से एक अतिरिक्त कंपनी आरआरएफ की दी गयी है। हमने पूरी तैयारी कर ली है और मतदान पूरी निष्पक्षता व पारदर्शी तरीके से कराया जायेगा। ”
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
