झांसी 16 मई। बुंदेलखंड की झांसी लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है और इससे पहले सरकारी तंत्र के साथ साथ विभिन्न निजी संस्थाएं भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में जुटी हैं। इसीक्रम में बुंदेलखंड की ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने भी अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है।
बुंदेलखण्ड ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहज रानी लक्ष्मीबाई किले पर आने वाले पर्यटकों को मतदान करने के लिये जागरूक किया।सदस्यों ने मौजूद पर्यटकों को बताया कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है इसको एक जिम्मेदार नागरिक बन कर सभी को मतदान करना चाहिये। किले पर आये पर्यटकों को मतदान का अधिकार समझते हुये एसोसिएशन ने नारा दिया पहले “ मतदान फिर ट्रैवल प्लान”।
इस अभियान में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत , उपाध्यक्ष बी एम खान , सचिव चंद्र सोनी, उत्कर्ष अगरिया , जूली वर्मा, राजेंद्र श्रृंगऋषि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन