योगी का रोड शो

योगी के रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह

//

झांसी 15 मई । झांसी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ जुटी और यात्रा मार्ग भगवामय नजर आया।

योगी का रोड शो

योगी का रोड शो

योगी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव भी वीरांगना नगरी पहुंचे और लक्ष्मीगेट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा के साथ रथ पर सवार हुए। रथ पर उनके साथ सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा,मेयर बिहारी लाल आर्य और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। रथ पर कमल का निशान हाथ में लिये जब योगी का रथ आगे बढा तो  चारों ओर से पुष्पवर्षा होने लगी । यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्र नजर आया और अपने लोकप्रिय नेता को देखने लोग यात्रा मार्ग के दोनों ओर बने मकानों और इमारतों पर भारी संख्या में मौजूद रहे। पूरे यात्रा मार्ग को  योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उम्मीदवार अनुराग शर्म के कटआउटों के अलावा भगवा झंडों और पट्टियों से सजाया गया।

योगी का रोड शो

यात्रा मार्ग पर लोगों के भारी हुजूम के बीच बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी रथ के चारों ओर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में जद्दोजहद करते नजर आये। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी और एनएसजी तथा अन्य जनपदों की पुलिस भी तैनात की गयी थी।

यात्रा मार्ग पर जगह जगह गये मंचों पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहे। योगी के इस रोडशो में जाति ,धर्म की सभी वर्जनाएं टूटती नजर आयी जब हिंदुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने लोकप्रिय नेता पर पुष्पवर्षा करते नजर आये।

योगी का रोड शो

रोड शो के अंत में योगी ने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा “आज हमारी झांसी नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की नयी झांसी बन चुकी है। अब तो यहां पर ऐसी तोपें बन  रही हैं जो जब बॉर्डर पर गडगडाती हैं ना तो पाकिस्तान के अंदर उनकी पेंटें भी गीली हो जाती है। मैं आज के इस अवसर पर आप सबका आह्वान करूंगा कि झांसीऔर  हमारे बुंदेलखंड ने अब एक नये युग में प्रवेश किया है,आज यहां डिफेंस कॉरिडोर है , आज यहां हर घर नल की योजना है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे है। आज हम एक नये युग में पहुंच गये हैं और झांसी में नये नोएडा को बसाने की कार्रवाई भी शुरू कर चुके हैं। ”

उन्होंने कहा “भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपने बुंदेलखंड में ऐसा विकास करायेंगी कि यहां का नौजवान अब पलायन नहीं करेगा, बुंदेलखंड के पास नौकरी मांगने आयेगा। लगभग 36 हजार एकड में नया औद्योगिक शहर बसाने की कार्रवाई में आगे बढ़ चुका है और अगले पांच वर्ष के अंदर आप इसके परिणाम देखेंगे। आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए यह सभी काम हो रहे हैं। इसके लिए मोदी जी को अबकी बार 400 पार कराना है। 400 पार के इस लक्ष्य के साथ सपा -कांग्रेस का जो नापाक गठबंधन है ,यह विभाजनकारी हैं। यह देश को बरबाद करने वाला है। राम विरोधी है पाकिस्तान का राग अलापने वाला है। इन्हें एक  सिरे से खारिज करते हुए हमें फिर एक बार मोदी सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है। बहनों  और भाइयों अब उत्तर प्रदेश और देश में गूंज रहा है कि जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे।”

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी सीपरी बाजार स्थित दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ ख़ाक

Next Story

पहले मतदान फिर ट्रैवल प्लान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)