उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया के बड़े प्रभाव को किया रेखांकित

/

झांसी 08 मई। बुंदेलखंड की झांसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में आये उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की तरह चुनाव में भी सोशल मीडिया के बड़े महत्व को रेखांकित किया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

यहां दीनदयाल सभागार में  आयोजित “ सोशल मीडिया वालंटियर  सम्मेलन” में  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने  पांचों विधानसभाओं  से आये  यूट्यूबर्स, ब्लॉगर एवम सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संबोधित और सम्मानित किया।

इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया का कोई भी सीमित क्षेत्र नहीं है आप झांसी में बैठकर जो सोशल मीडिया एक्टिविटी करते हो,वह पूरी दुनिया में देख सकते हैं और यह एक ऐसा मीडिया है जो पूरी विश्व को मुट्ठी में ला सकता है भारत में चुनाव है लेकिन इसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है पाकिस्तान में तो लोग शर्त लगा रहे हैं।  वह लोग चाहते हैं कि कैसे भी कांग्रेस की सरकार बन जाए मोदी की सरकार नहीं बन पाए, अगर हम पिछले 10 साल में मोदी जी का काम देखें तो उसके पिछले 60 सालों के कांग्रेस के  शासन के कार्य  शून्य दिखाई देंगे।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

सपा और कांग्रेस  का गठबंधन है कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त थी और सपा में  बदमाश लुच्चे लफंगे भरे पड़े थे  ,हमने 29000 से अधिक  लफंगों को जेल में भेजने का काम किया है , आज एक भी माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय नहीं है।उन्होंने कहा की आपमें वह ताकत है  जो आप लिखेंगे वह पूरा प्रदेश पूरा देश पूरा विश्व पढ़ेगा, सोशल मीडिया की खास बात है कि जो ज्यादा पोस्ट करेगा वही दिखेगा,आज उत्तर प्रदेश वर्ल्ड क्लास सुविधा के साथ आगे बढ़ रही है सबसे बड़ी बात है उत्तर प्रदेश में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश आने वाला है बुंदेलखंड में भी डिफेंस सेक्टर में बड़े-बड़े काम होने वाले हैं यह संभव आपके वोट की ताकत से है,भारतीय जनता पार्टी ही सिर्फ ऐसी पार्टी है जिसमें परिवारवाद नहीं है , उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया की अनुराग शर्मा को भारी मतों से दिल्ली भेजना है

झांसी ललितपुर सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि  कुछ सालों में सोशल मीडिया का महत्व झांसी में बहुत बढ़ गया है देश को डिजिटल क्रांति आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी   के नेतृत्व के कारण ही मिली है. आज  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी  बहुत बढ़ गए हैं। प्रधानमंत्री का बुंदेलखंड के लिए बहुत पॉजिटिव रिस्पांस है उन्होंने बुंदेलखंड में 5 साल में बहुत बड़ी-बड़ी सौगात दी हैं ललितपुर के  सैदपुर में बल्क ड्रग पार्क जैसा  बड़ा प्रोजेक्ट आया है जिससे कई हजार युवाओं को लाभ मिलेगा , नोएडा की तरह बीड़ा, बुंदेलखंड में झाँसी को   दिया गया है  इससे बहुत सारे रोजगार पैदा होंगे ।

झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि आज बदला हुआ युग है इस बदलते हुए युग में सोशल मीडिया के योद्धाओं का बहुत महत्व है, “मैं हूं मोदी का परिवार” यह हम सब ने नारा दिया था  सभा में बैठे हुए सभी लोगों ने कहा था कि मैं मोदी का परिवार हूं आज चुनाव है चुनाव में हम मोदी के नाम पर लड़ रहे हैं चुनाव तो भारत में होने वाला है लेकिन भारत विरोधी ताकते जो  विदेश में बैठी हैं वह किसी तरीके से यह सोच रही हैं कि कैसे मोदी को दूर रखा जाए, जब हमने नामांकन देखा तो वही लोग थे जिसे पूरा प्रदेश त्रस्त था  उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है  और अधिक से अधिक मतों से अनुराग शर्मा को झांसी से विजई बना कर संसद में भेजना है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

करोड़ों महिलाएं और युवा लखपति बनेगें और किसानों को एमएसपी मिलेगी: चन्द्रपाल

Next Story

ललितपुर में भाजपा के किसान मोर्चा का अन्नदाता सम्मेलन हुआ संपन्न

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)