आबकारी विभाग छापा

आबकारी विभाग की टीम ने बरामद की 150 लीटर कच्ची शराब

//

झांसी 06 मई। चुनावों में शराब के अवैध इस्तेमाल को लेकर मतदान प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित होने से रोकने के लिए बुंदेलखंड में झांसी जिले का आबकारी विभाग लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है।

आबकारी विभाग छापा

इसीक्रम में आज विभाग की टीम ने बड़ागावं गेट बाहर, लक्ष्मी तालाब, खनियन चौराहा , चौकरी व डोरा वीरा गांव में दबिश देकर अवैध शराब पर शिकंजा कसा।

जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 मनीष कुमार  ने आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 हर्ष बाबू के अलावा मय स्टाफ के इन जगहों पर छापा मारा और 150 लीटरकच्ची शराब बरामद की तथा 600 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया।  इसके अलावा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अभियोग भी पंजीकृत किये गये।

आबकारी विभाग छापा

आबकारी विभाग की टीमें चुनाव के समय अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है और वाहनों की चेकिंग भी सघनता से करायी जा रही है।आबकारी पोस्ट रक्सा और अंबाबाय पर लगातार वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी महानगर में पानी को लेकर मचे हाहाकार के बीच नगर निगम ने संभाला मोर्चा

Next Story

करोड़ों महिलाएं और युवा लखपति बनेगें और किसानों को एमएसपी मिलेगी: चन्द्रपाल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)