झांसी 06 मई। चुनावों में शराब के अवैध इस्तेमाल को लेकर मतदान प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित होने से रोकने के लिए बुंदेलखंड में झांसी जिले का आबकारी विभाग लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है।
इसीक्रम में आज विभाग की टीम ने बड़ागावं गेट बाहर, लक्ष्मी तालाब, खनियन चौराहा , चौकरी व डोरा वीरा गांव में दबिश देकर अवैध शराब पर शिकंजा कसा।
जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 मनीष कुमार ने आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 हर्ष बाबू के अलावा मय स्टाफ के इन जगहों पर छापा मारा और 150 लीटरकच्ची शराब बरामद की तथा 600 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। इसके अलावा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अभियोग भी पंजीकृत किये गये।
आबकारी विभाग की टीमें चुनाव के समय अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है और वाहनों की चेकिंग भी सघनता से करायी जा रही है।आबकारी पोस्ट रक्सा और अंबाबाय पर लगातार वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन