झांसी 06 मई । बुंदेलखंड के झांसी महानगर में लगातार बढ़ते गर्मी के प्रकोप के बीच चुनावी मौसम में पानी की किल्ल्त को लेकर लोगों के बीच पनप रहे आक्रोश को थामने के लिए नगर निगम ने मोर्चा संभाला और आज 70 एमएलडी पानी 58 वार्डों की लगभग तीन लाख आबादी तक पहुंचाया और साथ ही वार्डों में खराब पड़े हैंडपंपों को भी सुधारने का काम युद्ध स्तर पर किया।
मीडिया के विभिन्न माध्यमों में महानगर में पानी की समस्या से पनप रहे जनाक्रोश को लेकर दिखायी जा रही ख़बरों के बाद नगर निगम स्तिथि सँभालने आगे आया।
नगर निगम ने जहां एक ओर 70 एमएलडी पानी पाइपलाइनों के माध्यम से तो दो एमएलडी पारी 45 नलकूपों के माध्यम से 13 वार्डों के लगभग 15000 लोगों तक पहुंचाया। इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन नहीं है अथवा पानी पाइप लाइन के माध्यम से नहीं पहुंच पा रहा है वहां 60 पेयजल टैंकरों के माध्यम से 26 वार्डों में 2.6 एमएलडी पानी पहुंचाने का काम किया।
आज वार्डों में 72 खराब हैण्डपम्प सुधारे गये। सुधार कार्य के दौरान 08 हैण्डपम्प ऐसे पाये गये जिनमें पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इन स्थलों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वतर्मान में 2802 हैण्डपम्प क्रियाशील है।
अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि इलाहाबाद बैंक चैराहे पर जल निगम के द्वारा नयी पाइप लाइन डाले जाने के कारण पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले 03 दिनों से सुधार कार्य चल रहा था जो आज पूरा हो गया। इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पेयजल टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी।
जनसामान्य के लिये पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु 24×7 कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 8189074647 संचालित है। साथ ही नगर निगम से सम्बन्धित पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु झांसी स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नम्बर 0510-3500700 पर भी 24×7 सम्पर्क किया जा सकता है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन