टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण

12 जानलेवा बीमारियों से शिशु को बचाने के लिए माता- पिता टीकाकरण अवश्य करायें :डॉ. पांडेय

//

झांसी 04 मई । बुंदेलखंड में झांसी जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मई माह  के पहले शनिवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ )डाॅ सुधाकर पाण्डेय ने नोडल अधिकारी आरसीएच डाॅ एन के जैन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ विजयश्री शुक्ला और  अर्बन कोऑर्डिनेटर श्री जियाउर्रहमान की टीम के साथ किया।

टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण

शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अन्तर्गत घनी बस्ती मदकखाना में स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदकखाना का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में डाॅ समरीन द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें की जा रही थीं , साथ ही ओपीडी में निरीक्षण के समय तक 52 मरीजों का उपचार कर दवा वितरण भी किया गया था। एएनएम श्रीमती दीपकुमारी ने 11 गर्भवती महिलाओं को टिटेनस टाॅक्साइड डिप्थीरिया का टीका लगाया था और 16 बच्चों को टीके लगाये थे।

टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण

आशाबहू श्रीमती रुकसाना का रजिस्टर व रिकार्ड बहुत अच्छा बना था, जिसकी प्रशंसा की गयी। अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर डङियापुरा के निरीक्षण में डाॅ सृष्टि गुप्ता सहित स्टाफ उपस्थित मिला। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तालपुरा में डाॅ रेनू तरैया सहित स्टाफ उपस्थित मिला। डाॅ रेनू ने ओपीडी में 62 मरीजों का उपचार किया था।निरीक्षण के समय तक एएनएम श्रीमती रश्मि ने 6 गर्भवती महिलाओं को टिटेनस टाॅक्साइड डिप्थीरिया का टीका लगाया था और 15 बच्चों को टीके लगाए थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश देते हुए बच्चों के माता-पिता से अपील की कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण से बच्चों को 12 जानलेवा  बीमारियों टीबी, टिटेनस, पोलियो, डिप्टीथीरिया, काली ,डायरिया, निमोनिया, खसरा, रूबेला, जापानी इन्सेफेलाइटिस आदि से बचाया जा सकता है इसलिए बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को समय पर टीका अवश्य लगवाऐं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अनुराग ने सांसद रहते झांसी का क्या भला किया, जनता जानना चाहती है : प्रदीप

Next Story

ढाई लाख के नकली नोटों के साथ चार शातिर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)