झांसी 03 मई। बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप जैन द्वारा समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापन में निषाद पार्टी को अपना समर्थक बताये जाने से नाराज निषाद पार्टी ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए साफ किया है कि उनकी पार्टी भारतीय
जनता पार्टी का सहयोगी दल है और इंडिया गठबंधन को किसी तरह का समर्थन नहीं दिया गया है।
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष एस के बाबा ने इस सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ भ्रामक और झूठी जानकारी विज्ञापन के माध्यम से आमजन में फैलाने पर कड़ा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही है।
जिलाध्यक्ष एसके बाबा के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर मांग की कि गठबंधन व प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदीप जैन आदित्य प्रत्याशी 48 झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के नामाकंन के उपलक्ष्य में निवेदक जिला शहर काग्रेस कमेटी, समाजवादी पाटी, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी, शिवसेना (उद्धव), बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के साथ निषाद पार्टी को जोड़ते हुए समस्त इण्डिया गठबंधन झांसी ललितपुर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के नामाकंन जलूस में सम्मलित होने का लेख लिखा है जबकि निषाद पार्टी ने इण्डिया गठबंधन को कोई समर्थन नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि अखबारों की खबर से निषाद पार्टी को मानसिक वेदना हुई है। निषाद पार्टी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ में रोष है। मुख्यालय लखनऊ व पूरे प्रदेश मे इस लेख की निन्दा की जा रही है।निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया तो
धमकाया जा रहा है।
उन्होंने अखवारों में प्रकाशित विज्ञापन का शीघ्र खण्डन कराने के लिए समस्त सम्बन्धित अखबारों एंव सम्बधित इण्डिया गठबंधन पार्टी
(उम्मीदवार काग्रेस पार्टी) को निर्देशित करने एंव चुनाव आचार सहिता के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तथा निषाद पार्टी को अवगत कराने को कहा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन