झांसी 02 मई। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना के तहत युवक की उसके चचेरे भाई द्वारा हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण (एसपीआरए) ने आज बताया कि गुरूवार तड़के सूचना मिली कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कदौरा गांव निवासी जयप्रकाश रायकवार (35) की हत्या उसके ही चचेरे भाई मुकेश रायकवार के द्वारा कर दी गयी है। जयप्रकाश जब घर में आंगन में सो रहा था तो उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पूछताछ में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच कल लडाई हुई थी। इससे पहले 29 अप्रैल को भी इनके यहा जब रिश्तेदार आये थे ,उस दौरान जयप्रकाश ने मुकेश को पेट्रोल चोरी करते देखा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। परिजनों से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करायी जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन