स्वास्थ्य विभाग मण्डल स्तरीय समीक्षा

भीषण गर्मी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान:डॉ. सुमन

//

झांसी 30अप्रैल । बुंदेलखंड में झांसी के स्वास्थ्य विभाग के संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों की प्रगति की मण्डल स्तरीय समीक्षा  बैठक अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई।

स्वास्थ्य विभाग मण्डल स्तरीय समीक्षा

बैठक में डॉ़ सुमन ने कहा कि सभी एडिशनल एवं डिप्टी सीएमओ अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर करें , मरीजों के चिकित्सा उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा करें. भीषण  गर्मी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। मरीजों व साथ आने वाले परिजनों को शुद्ध पेयजल, कूलर आदि की भी सुविधा सुनिश्चित कराएं।

बैठक में उपस्थित संयुक्त निदेशक डॉ राजकुमार सोनी ने  हीट बेव के पीड़ित मरीजों के उपचार व बचाव के उपायों पर चर्चा की।

स्वास्थ्य विभाग मण्डल स्तरीय समीक्षा

एनएचएम के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की स्थिति को प्रस्तुत किया तथा प्रगति में सुधार के लिये प्रस्तावित कार्रवाई पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आयुक्त झांसी मण्डल द्वारा आशा, एएनएम तथा ब्लाक स्तर पर आवश्यक अभिलेखों के रख-रखाव व अद्यतन (अपडेट) किये जाने तथा एनएचएम की गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की।

टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि एक रणनीति तैयार की जाए जिससे कि झाँसी मण्डल में एक भी बच्चा टीका लगने से न छूट पायें। कुछ परिवार ऐसे है जो टीके लगवाने में  झिझक महसूस करते हैं उनसे समन्वय स्थापित कर उनकी काउंसलिग करायी जाए  ताकि वे भी अपने बच्चों का टीके लगवायें।

बैठक में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के लिए संचालित टेलीमानस टोल फ्री न. 14416 को सार्वजनिक स्थलों पर डिस्प्ले कराने चर्चा की गयी।

बैठक में जन्म मृत्यु पंजीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन प्रसव की सेवाएं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की क्रियाशीलता, नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन, सभी स्तर के चिकित्सालय में औषधीय की उपलब्धता, चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उनकी विशेषज्ञ के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराए जाने,  जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की सर्जरी कराई जाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में डा. जयप्रकाश संयुक्त निदेशक, डा. सुधाकर पाण्डेय, सी.एम.ओ. झाँसी, डा. एन.डी. शर्मा, सी.एम.ओ., जालौन,  डा. पी.के. कटियार, एस.आई.सी. जिला चिकित्सालय, झाँसी, डा. एन.के. जैन, ए.सी.एम.ओ. (आर.सी.एच.) सहित मंडल के सभी सी.एम.एस., ए.सी.एम.ओ. तथा एन.एच.एम. के सभी मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय प्रबंधक, डेवलपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन एनएचएम के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

400 का लक्ष्य पूरा करने में बुंदेलखंड रहेगा आगे: केशव प्रसाद

Next Story

महिला संग लूट को अंजाम देने वाले तीन शातिरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)