झांसी 30 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट पर 20 मई को होने जा रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा मंगलवार को दल-बल के साथ नामांकन करेंगे और इस दौरान होने जा रही विशाल नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे।
नामांकन सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और मुक्ताकाशी मंच से उपमुख्यमंत्री पार्टी के पदाधिकारियों सहित इस सीट से अपने आधिकारिक उम्मीदवार की नामांकन सभा से बुंदेलखंड की धरती पर हुंकार भरेंगे। यह सभा एक तरह से भाजपा को शक्ति प्रदर्शन भी होगी। इस सीट पर अभी तो मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य के बीच ही होने की संभावना है। नामांकन सभा को लेकर भाजपाइयों में विशेष उत्साह है और इसको लेकर मुक्ताकाशी मंच सजधज कर तैयार हो चुका है।
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने सोमवार को बेहद सादगी से बिना समर्थकों के बड़े हुजूम के नामांकन स्थल पर जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के समक्ष एक सेट में मुर्हुत का नामांकन किया था लेकिन आज उम्मीदवार औपचारिक रूप से नामांकन करेंगे, जिसमें वह बाकी बचे तीन सेट जमा करायेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
एक ओर भाजपा अपने उम्मीवार के नामांकन को लेकर तैयारियों में जुटी है तो दूसरी ओर प्रशासन भी पूरी व्यवस्थाएं कर चुका है। इस दौरान नामांकन स्थल की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यहां पर आने वाली भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी। नामांकन स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में है। भीतर आने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है। समर्थकों को बाहर ही रोकने की व्यवस्था की गयी है। नामांकन स्थल में निर्धारित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गयी है।
नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से गुजरने वाले ट्रैफिक के मार्ग में बदलाव किया है ताकि इस भीड़ के कारण आमजन को कम से कम समस्याओं से दो चार होना पड़े।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन