दी-किंग-ऑफ-कलर्स

“दी किंग ऑफ कलर्स” कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

//

झांसी 29 अप्रैल। झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में राजा रवि वर्मा की 176वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को कला प्रदर्शनी का आयोजन किया।

दी-किंग-ऑफ-कलर्स

इस दो दिवसीय कला प्रदर्शनी  में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप कुलसचिव परीक्षा दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय कला में राजा रवि वर्मा का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनके चित्रों में भारतीयता और भारतीय ग्रंथों पर आधारित चित्रों को देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजा रवि वर्मा के कला के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ने उनके 150वें जयंती के अवसर पर 300 से अधिक कृतियों को प्रदर्शित किया था।

इस अवसर पर उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने कहा कि कला की बारीकियों को सीखने के लिए विद्यार्थियों को स्थापित कलाकारों एवं पूर्व में अपना स्थान बना चुके कलाकारों से  प्रेरणा लेना चाहिए। उनकी कृतियों का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही अपनी कला में उन्हें उतारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में  एक सकारात्मक सोच का विकास होता है और वह उनसे प्रेरणा लेकर अपनी कला यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करते हैं।

दी-किंग-ऑफ-कलर्स

कला प्रदर्शनी की संयोजक एवं ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि इस कला प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों ने अपनी पूरी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन  विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। शिक्षकों ने केवल मार्गदर्शन देने का कार्य किया और विद्यार्थियों ने पूरी तरह से उसे सफल बनाया।

डॉ. पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम जो यहां सीख रहे हैं वह भविष्य में एक बड़ा वृक्ष बनकर दिखेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन जिस तरह से विद्यार्थियों ने  पूरे मनोयोग से किया है वह काबिलेतारीफ है। इसके लिए विद्यार्थियों को जितनी भी शुभकामना दी जाए कम ही होगी।

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी को दो दिवसों तक आयोजित किया गया है। इसका समापन 30 अप्रैल को किया जाएगा। कला प्रेमी एवं कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले 30 अप्रैल को ललित कला संस्थान में कला प्रदर्शनी को देख सकते हैं।

इस अवसर पर ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. अजय कुमार गुप्त, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. अंकिता शर्मा, दिलीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, गजेंद्र सिंह एवं विद्यार्थी अलादीन,  सुमित झा, रौनक, कोमल, मोहित प्रगति साहू, ऋषि, सपना श्रीवास, अंकिता, प्रतीक्षा पस्तोर,   एवं अन्य उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है: अनुराग शर्मा

Next Story

झांसी संसदीय सीट:दल-बल के साथ भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा करेंगे नामांकन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को