चुनाव कार्यालय

प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम दिलाएगा ऐतिहासिक विजय :अनुराग शर्मा

//

झांसी 22 अप्रैल । बुंदेलखंड की झांसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को नमन करते हुए भरोसा जताया कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं की मेहनत ने उन्होंने पिछला चुनाव जीता था उसी प्रकार से इस बार भी उनके अथक परिश्रम से ऐतिहासिक जीत हासिल होगी।

चुनाव कार्यालय

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए  भाजपा द्वारा आधिकारिक उम्मीदवार के लिए चुनाव कार्यालय आज खोले जाने के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ, प्रसाद वितरण और इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा “आप सभी को में नमन करता हूं क्योंकि पिछले चुनाव में भी  आपने अथक मेहनत करके मुझे भारी मतों से विजयीं बनाया था। आप सभी को मेरे साथ मेहनत करके इस लोकसभा चुनाव में भी मुझे अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी  को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तथा पूरे देश मैं 400 से अधिक सीटें लाना है । मेरा लक्ष्य है झांसी ललितपुर लोकसभा का संपूर्ण विकास।”

चुनाव कार्यालय

कार्यक्रम में  लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जीत की ओर है हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश को आगे बढ़ने का काम किया और विश्व में एक नया  कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें विदेश में भी भारत का सम्मान बड़ा हम 400 पार का लक्ष्य निश्चित ही पूरा करेंगे जनता हमारे समर्थन में और मोदी जी पर उन्हें पूर्ण विश्वास है।

लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा “ हमने जनता के लिए काम किया है हमारे सांसद अनुराग शर्मा का कार्य जनता के बीच में है उन्होंने बहुत अधिक परिश्रम से जनता की मांगों को लोकसभा में रखा और कई तरह के प्रयास के साथ झांसी  ललितपुर में कई नए-नए प्रोजेक्ट लाए हैं जिससे जनता को लाभ हो चला है हम पिछली बार की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से विजई होने जा रहे हैं जनता का समर्थन हमें मिल रहा है।

जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा हम अब जीत की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं हम इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक मार्जिन से जीतने जा रहे हैं जो की एक अपने आप में रिकॉर्ड होगा अबकी बार 400 पार ।

मनचसीन रहे झांसी ललितपुर सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा, लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान , जिलाध्यक्ष झांसी महानगर हेमंत परिहार,जिला अध्यक्ष अशोक गिरी ,लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौबे , विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन , विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंहल, विधान परिषद सदस्य  बाबू लाल तिवारी , विधायक बबीना राजीव सिंह, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,महापौर झांसी बिहारी लाल आर्य,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरिदमन सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, राष्ट्रीय मंत्री  रामनरेश तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह , महोबा जिला प्रभारी संजीव श्रृंगिऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी,पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव , क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंखयक मोर्चा अजीत ,पूर्व एम एल सी श्याम सुंदर सिंह,पूर्व विधायक के पी राजपूत,मंडल प्रभारी राजेश पाल, जगदीश साहू,अध्यक्ष सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली,  राजेंद्र राहुल।

इस अवसर पर  संतोष सोनी ,अमित साहू ,प्रेम साहू ,अशोक राजपूत, सचिन साहू ,चंद्रभान राय ,अनिल भारती ,रामकिशन निरंजन ,अंकुर दिक्षित, दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा ,अखिलेश गुप्ता ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, निशांत शुक्ला ,प्रियांशु दे ,सहजेंद्र  बघेल ,सौरभ मिश्रा ,नंदकिशोर भीलवारे, विकास कुशवाहा, संजय लोंगसन, अनूप करोसिया, गिरिजा तिवारी ,तिलक यादव , अखिलेश गुप्ता , सलिल तिवारी ,अमर सिद्ध ,नीलम सक्रिय ,कुसुम कुशवाहा, नीता अवस्थी ,ममता लश्करी ,अनुज नीखरा  संजीव पटेरिया ,पलविंदर सिंह नंदा अरुण सिंह ,छत्रपाल सिंह राजपूत ,दिनेश सिंह परिहार,सत्येंद्र खरे,लालता पांचाल,प्रीति शर्मा द्विवेदी,राजेंद्र राहुल,प्रदीप गुप्ता,पंचम पटेल ,हाकिम सिंह,रोहित परिहार   आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.8 और इंटरमीडिएट का रहा 72.06 प्रतिशत

Next Story

बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी का सबसे मज़बूत सिपाही : अनुराग शर्मा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)