लोक सभा चुनाव 2024 दूसरा चरण

झांसी में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.8 और इंटरमीडिएट का रहा 72.06 प्रतिशत

//

झांसी, 20 अप्रैल । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए ,जिसमें झांसी के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट की छात्रा कशिश पाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में जिले में टॉप किया जबकि ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज शिवाजी नगर के छात्र हरिदित्य राजपूत ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट  में जिला टॉप किया।

हाईस्कूल में झांसी जिले में दूसरे स्थान पर आशीष कुमार,प्रतिभा कुशवाहा और तीसरे स्थान  पर अस्का साहू रहे। इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर कपिल, शिवानी और तीसरे स्थान पर अभय प्रताप और विशाल सिंह रहे।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे

अपने रिजल्ट से उत्साहित कशिश  ने कहा कि जिले में प्रथम स्थान मिलने पर परिवार और स्कूल के लोग बेहद खुश हैं। अपनी पूरी पढ़ाई टाइम टेबल से की है। मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती है।वह आगे चलकर आईएएस बनना है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू करना है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे

हरिदित्य ने कहा कि एक साल से रोज पढ़ाई करने के साथ ही कोचिंग और सेल्फ स्टडी भी की है। जालौन जिले के रहने वाले हैं और झांसी में अपने भाई बहनों के साथ किराए पर रहते हैं। आगे आईआईटी एडवांस क्लियर कर बीटेक करने की इच्छा है।

झांसी के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 24484 थे जिसमें से 23126 परीक्षा में बैठे और 20535 पास हुए और  इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 88.8 रहा। इसी तरह इंटर में विद्यार्थियों की पंजीकृत संख्या 22045 थी जिसमें से 21027 परीक्षा में बैठे और 15153 पास हुए और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 72.06 प्रतिशत रहा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

72 घंटों के भीतर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश

Next Story

प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम दिलाएगा ऐतिहासिक विजय :अनुराग शर्मा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)