शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

दस लाख के गहनों के साथ शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

//

झांसी 19 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी में प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने आम लोगों के साथ अधिकारियों के घरों में भी लगातार चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थानों की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात संदिग्धों की चेकिंग में जुटी है इसी क्रम में गुरूवार देर रात प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम जब  रेलवे कॉलोनी में स्थित मजार के पास चेकिंग में जुटी थी , उसी दौरान पीठ पर बैग टांगे एक संदिग्ध नजर आया। टीम ने उसे रोककर जब जानकारी लेनी चाहिए तो वह जंगल की ओर भागने लगा इस पर टीम ने उसका पीछा किया । अंधेरा अधिक होने के कारण बदमाश तेजी से जंगलों की ओर बढ़ने लगा और उसने  पुलिस पर दो राउण्ड  फायर कर  दिये। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायी जो बदमाश के पैर मे लगी । घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।

शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

शातिर चोर गिरफ्तार

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम राजकुमार उर्फ संतोष पुत्र रामलाल प्रजापित निवासी सेवड़ा चुंगी जिला दतिया(म0प्र0) उम्र करीब 22 वर्ष बताया। संतोष के बैग से चोरी के करीब 10 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण, कुछ कैश  बरामद हुआ है।  पुलिस द्वारा घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि संतोष एक शातिर किस्म का चोर से और वह दतिया से झांसी आकर रेलवे कालोनी और पॉश इलाकों में घरों को निशाना बनाता था। उसने आम लोगों के साथ साथ अधिकारियों के घरों में भी चोरियों को अंजाम दिया है।

पूछताछ में संतोष ने थानाक्षेत्र प्रेमनगर के रेलवे कॉलोनी (थानाक्षेत्र सीपरी बाजार) व आस-पास के अन्य थानों में करीब 20-25 घरों में चोरी करने की बात कबूल की  है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रभात यादव के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को दी शिकस्त

Next Story

बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर , एक की मौत 35 घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)