चैलेंजर ट्रॉफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रभात यादव के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को दी शिकस्त

/

झांसी 17 अप्रैल। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही चैलेंजर ट्रॉफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच बुधवार को टीचर्स इलेविन और मास्टर इलेविन के बीच खेला गया ,जिसमें प्रभात यादव  के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को 50 रनों से शिकस्त दी।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभात यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले मास्टर इलेविन ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मास्टर इलेविन की ओर से प्रभात यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए 113 रन, महेंद्र सिंह ने 47, कुलदीप यादव ने 44 रनों का योगदान दिया। वही टीचर्स  इलेविन की ओर से शीलेंद्र यादव ने 2,  राकेश साहू, राजू यादव, अरविंद राजपूत व अजय प्रजापति को 1–1 विकेट की सफलता मिली।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीचर्स इलेविन की टीम 18.3 ओवर में ही 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीचर्स इलेविन की ओर से  डॉ देवेंद्र यादव ने 61, शीलेंद्र यादव ने 41 व अजय कुमार ने 38 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी करते हुए मास्टर इलेविन की ओर से महेंद्र यादव ने 3 विकेट, कुलदीप यादव व नारायण राजपूत ने 2–2 विकेट, शिवप्रभात यादव व रवि यादव टाकोरी ने 1–1 विकेट की सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मनोज यादव, राजीव पाल, डॉ खुर्शीद हसन, रामनारायण, अमरदीप, महेंद्र रजक, विपिन व्यास, रवि मऊ, राकेश साहू, प्रशांत प्रजापति, मनोज बॉडी, शुभम खरे आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी,कई कार्यक्रमों का आयोजन

Next Story

दस लाख के गहनों के साथ शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)