इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक

यह सरकार अमीरों की, गरीबों की नहीं कोई फिक्र: प्रदीप जैन

//

झांसी 15 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में मऊरानीपुर में इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक

इस सम्मेलन में  इण्डिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार को गति देने, कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी न्याय पत्र को जन – जन तक पहुॅचाने और देश के ताज़ा हालात से सभी अवगत कराने हेतु सघन जनसम्पर्क किये जाने के निर्देश जारी किए गए।

इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि देश के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। क्योंकि हर गरीब आदमी इन परिस्थतियों से दो चार हो रहा है।यह सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों की इस सरकार को कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में जो भी धोषणाएं की हैं इन को पूरा करना हमारा धर्म है और कर्तव्य है।

इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक

इस सम्मेलन में पूर्व सांसद बृज लाल खाबरी, पूर्व सांसद चन्द्रपाल यादव, अर्चना गुप्ता, तिलक चंद अहिरवार, इम्तियाज हुसैन, मनोज गुप्ता, मनीराम, योगेन्द्र पारीछा, बलवान सिंह यादव,  ब्रजेन्द्र सिंह, अरशद खान, भगवान दास कोरी, मुकेश अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शहनावाज़ हुसैन, शफीक अहमद मुन्ना, रईस काजी के अलावा इण्डिया गठबंधन के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नशे की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी: छाेटे भाई ने कर दी बड़े की हत्या

Next Story

लोकसभा चुनाव 2024 : झांसी से हुआ पुलिस बल रवाना

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)