अंबेडकर जयंती

समाजवादियों ने मनायी भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती

//

झांसी 14 अप्रैल। समाजवादी युवजन सभा के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर साहेब  की जयंती  गोष्ठी के रूप में मनाई गई।

बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित अरविंद वशिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने किया! गोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी युवजनसभा के जिलाअध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह ने की।

 

अंबेडकर जयंती

मुख्य अतिथि अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि बाबा साहेब भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महानायक थे, जो भारतीय संविधान के निर्माता बने।

विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र सिंह भोजला जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि डॉ बाबा साहेब का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, उन्होंने अपने जीवन में बचपन से ही जाति भेदभाव और असमानता का सामना किया, वे अपने जीवन के अंतिम दिनों तक समाज में अधिकार, समानता और न्याय के लिए संघर्ष करते रहे।

विजय कुशवाहा प्रमुख महासचिव जिला कमेटी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने डाल्टन के लिए लड़ाई लड़ी उन्होंने डाल्टन के खिलाफ हुए सामाजिक भेदभाव के विरोध में अभियान चलाया , हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं। गोष्ठी का संचालन महानगर अध्यक्ष महिला सभा प्रियंका गुप्ता एवं आभार राहुल महालया ने किया।

गोष्ठी में सर्वश्री जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाल सिंह, युवजन सभा के जिला प्रमुख महासचिव जितेन्द्र भदौरिया, अनुसूचित जाति महानगर अध्यक्ष विक्रम खटीक,जितेन्द्र वर्मा,चंद्रांश गुप्ता,  निखिल पाठक, मनीष कश्यप,अभिषेक कनोजिया, अमित चक्रवर्ती,आशीष बाजपेयी, आर के अमरया, जितेन्द्र यादव,राहुल गुर्जर,दीपेंद्र सेंगर,आलोक ठाकुर,अनवर अली,मुहम्मद सागर खान ,हैदर अली,रीतेश नाहर,नरेंद्र श्रीवास,चंदू छनियापुरा आदि उपस्थित रहे।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेजहवाओं और बारिश के बीच भी पूरे अनुशासन से उठे स्वयंसेवकों के कदम

Next Story

बाबा साहब का पूरा जीवन शोषण और दमन के खिलाफ क्रांति की अनवरत यात्रा:अनुराग शर्मा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)