झांसी 10 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में मार्च 2024 में 04 मातृ मृत्यु कारणों पर आज जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ़ सुधाकर पाण्डेय के कार्यालय के सभाकक्ष में उनकी अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान माह मार्च 2024 में सूचित 06 में से जनपद झांसी की 04 मातृ मृत्यु के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
पावरप्वाइन्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नोडल अधिकारी डॉ़ एन के जैन एवं संकलनकर्ता डॉ़ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि जनपद झांसी में वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 65 मातृ- मृत्यु रिपोर्ट की गयी हैं, जिनमें से जनपद झांसी की 31 मातृ- मृत्यु एवं अन्य जनपद और मध्य प्रदेश की 34 मातृ-मृत्यु सम्मिलित हैं।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय भाले,नोडल अधिकारी/ एसीएमओ डॉ़ एन के जैन, जिला क्षयरोग अधिकारी/ एसीएमओ डॉ़ यू एन सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ दिव्या जैन, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकगण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला,टीएसयू से डॉ़ राजकुमार, निजी चिकित्सालय मां पीताम्बरा केयर अस्पताल,आयुष्मान अस्पताल एवं ग्लोबल मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के प्रतिनिधिगण सहित सम्बन्धित क्षेत्र की आशा व स्टाफनर्स उपस्थित रहीं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन