झांसी 10 अप्रैल । झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रचार की कमान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज सिंह को सौंपी गयी है।
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्तमान में राजस्थान के प्रभारी युवराज सिंह यादव को झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर कैंपेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है
कैम्पेनिंग का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस के न्याय पत्र को लोगों को समझने का होगा। कांग्रेस पार्टी में युवराज सिंह यादव को कैंपेनर बनाकर कई निशाने साधे हैं, एक तो कांग्रेस ने संगठन की नब्ज को बारीकी से समझने वाले व्यक्ति को बड़ी जिम्मेदारी दी और साथ ही साथ लोकसभा में यादव मतदाताओं की अच्छी संख्या को साधने के लिए भी यह अच्छा कदम हो सकता है।
कैंपेनिंग कमेटी में उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता सुजान बुंदेला और नवाजिश खान को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन