इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग

झांसी रेल मंडल के सोनागिर स्टेशन पर तीसरी लाइन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम हुआ पूरा

/

झांसी 21 मार्च । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के सोनागिर स्टेशन पर तीसरी लाइन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम एक दिन में पूरा कर लिया गया है।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि झांसी मंडल के झांसी – हेतमपुर खंड तीसरी लाइन स्थित सोनागिर स्टेशन पर  इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापन का कार्य मात्र एक दिवस में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस काम के होने से ट्रेनों के संचालन में सुगमता, संरक्षा स्तर में बढ़ोतरी के साथ-साथ ट्रेन मूवेमेंट को गति मिलेगी ।

 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केन्द्रीयकृत कम्प्युटरीकृत सिग्नल प्रणाली है, जिसमें गाड़ी के रूट को मात्र एक बटन के सहारे आसानी से बदला जा सकता है। इस प्रणाली की स्थापना से रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के साथ संरक्षा स्तर में  बढ़ोतरी होती है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, पैनल इंटरलॉकिंग के मुकाबले संरक्षा की दृष्टि से ज्यादा भरोसेमंद प्रणाली है।

उन्होंने बताया कि  मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्ग-दर्शन और वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर (समन्वय) विष्णु शकर गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन  प्रबंधक अखिल शुक्ल, सहायक मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर विजय कुमार भारती के नेतृत्व में अत्याधुनिक  इंटरलॉकिंग का काम परिचालन विभाग के उचित समन्वय से लक्षित समय के अंदर पूरा कर लिया गया है।

इस  कार्य में समस्त सिग्नल निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, संचालन निरीक्षक एवं सोनागिर स्टेशन का परिचालन स्टाफ बधाई के पात्र हैं ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जलपुरूष राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ नईम को किया सम्मानित

Next Story

नहीं हुई केजरीवाल की रिहाई तो होगा जेल भरो आंदोलन: प्रदीप जैन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)