झांसी 21 मार्च। बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य एवं बुंदेलखंड में जल संरक्षण हेतु शिक्षण एवं शोध कार्य में लगे डॉ मुहम्मद नईम को जलपुरुष के नाम से विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्टॉकहोम नोबल पुरुष्कार विजेता राजेंद्र सिंह ने सम्मानित किया है।
राजस्थान के श्री महावीर जी जैन अतिशय क्षेत्र करौली राजस्थान में तरुण भारत संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय “जल एवं शांति लोक सम्मेलन” में डॉ़ नईम को सम्मानित किया गया। इस दौरान जलपुरूष राजेंद्र सिंह ने डॉ़ नईम को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
डॉ़ नईम ने बताया कि जल साक्षरता और जल संरक्षण के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है साथ ही कहा कि इस तरह से काम को सम्मान मिलने से समाज में कर्मठता के साथ काम को आगे बढ़ाने का बल मिलता है । उन्होंने तरूण भारत संघ और जल पुरूष को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर स्वीडन, स्कॉटलैंड, पोलैंड, बांगलादेश, नेपाल सहित भारतवर्ष के लगभग दो सैंकड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव डॉ आर के तिवारी, हिमालय रिवर बेसिन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ इंदिरा खुराना, जल जन जोड़ो अभियान के संयोजक डॉ संजय सिंह, जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के के श्रीवास्तव, केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रो रानाप्रताप सिंह, टीबीएस निदेशक मौलिक सिसोदिया आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन