लोकसभा सामान्य निर्वाचन

चुनाव में अनुमति के बिना नहीं होगी कोई रैली या जनसभा: अविनाश कुमार

/

झांसी 17 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के बाद झांसी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारियां मुहैया करायीं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट  अविनाश कुमार व वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थितों को आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन से सम्बन्धित सभी कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी तरह का रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा या आम सभा के आयोजन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।  जनपद में समस्त विधानसभाओं के अंतर्गत 13 मैदानों को चिन्हित किया गया है जहां पर चुनाव सभा अनुमति लेने के बाद ही संपन्न होगी , जिसमें विधानसभा बबीना के लिए 05 स्थान, विधानसभा झांसी नगर 01 स्थान, विधानसभा मऊरानीपुर के लिए 03 स्थान एवं विधानसभा गरौठा के लिए भी 04 स्थान चिन्हित किए गए।  अनुमति के  लिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु 05 एआरओ को नामित किया गया है जिनके माध्यम से  रैली सहित अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति प्राप्त करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने झांसी लोकसभा क्षेत्र में पूरी चुनावी प्रक्रिया का तिथिवार विवरण देते हुए बताया कि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वस्थ लोकसभा चुनाव कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।   लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा हैं। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं। अधिक से अधिक महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके दृष्टिगत भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला बूथ बनाए जा रहे हैं जिसमें सिर्फ महिलाएं ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगीं।  विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि निर्वाचन के दौरान कैश मूवमेंट ना हो,  जांच के दौरान यदि नकद धनराशि पकड़ी जाती है तो उसे सीज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।

उन्होंने बताया कि सभी को सी-विजिल एप, सुविधा ऐप एवं अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। अधिक से अधिक लोग पार्टी से संबंधित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी तरह की समस्या से निपटा जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने जनपद में  निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण  चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता,चुनाव को प्रभावित करने  वाले अथवा दूषित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए तथा अवैध शराब और इससे  संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं  पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता,चुनाव में अनुमति, शिकायत आदि कैसे की जा सकती है की जानकारी दी।  प्रत्याशियों द्वारा उनके चुनाव संबंधी आय और व्यय के विषय में जानकारी दी।

इस मौके पर अजय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गिरिजा शंकर राय कांग्रेस, बृजेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, देवेन्द्र उपाध्यक्ष अपना दल सहित बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, जेडीयू  सहित अन्य पार्टियों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लोकसभा चुनाव 2024: झांसी में पांचवे चरण में 20 मई को होगा मतदान,आचार संहिता लागू

Next Story

खेलो इण्डिया अस्मिता सीनियर वीमेन खो खो लीग का हुआ भव्य शुभारंभ

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)