मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान क्लीयर वाटर ग्रेविटी मेन में पहाड़ी क्षेत्र में हार्ड रॉक होने के कारण कार्य की धीमी प्रगति से पेयजल आपूर्ति में होने वाले बिलम्व को दूर करने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियन्ता एवं निर्माण कार्य में लगी फर्म मै० तहल कन्सल्टिंग इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०, जे.वी. कान्कीट उद्योग लि० प्लाट नं. 5, 6, 7 इण्डस्ट्रियल एरिया बिजौली, झांसी के प्रतिनिधि राजेश पाठक को अधिक टीम लगाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान इं0 मुकेश पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झांसी, इं० अखिलेश बाबू, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), इ० अंकित पटेल / इं० रवि शुक्ला, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झांसी, अतुल कुमार, परियोजना प्रबन्धक, मै० तहल कन्सल्टिंग इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०. राजकुमार पाण्डेय, इंजीनियर, मै० तहल कन्सल्टिंग इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०. राजेश पाठक, जी.एम. मैसर्स कन्क्रीट उघोग लि० सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन