झांसी मंडलायुक्त

झांसी मंडलायुक्त ने बबीना में बन रहे जल शोधन संयत्र का किया निरीक्षण

/
झांसी 14 मार्च। बुंदेलखंड के झांसी  मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज बबीना क्षेत्र में बन रहे 195 एमलएलडी जल शोधन संयंत्र का  निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

झांसी मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान क्लीयर वाटर ग्रेविटी मेन में पहाड़ी क्षेत्र में हार्ड रॉक होने के कारण कार्य की धीमी प्रगति से पेयजल आपूर्ति में होने वाले बिलम्व को दूर करने के लिए  जल निगम के अधिशासी अभियन्ता एवं निर्माण कार्य में लगी फर्म मै० तहल कन्सल्टिंग इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०,  जे.वी. कान्कीट उद्योग लि० प्लाट नं. 5, 6, 7  इण्डस्ट्रियल एरिया बिजौली, झांसी के प्रतिनिधि  राजेश पाठक को अधिक टीम लगाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद झांसी में अमृत कार्यकम के अन्तर्गत झांसी पुनर्गठन पेयजल योजना  की प्रगति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झांसी द्वारा  अवगत कराया गया कि योजना की स्वीकृत लागत रू. 60042.87 लाख है। कार्य प्रारम्भ की तिथि 21.06.2019 कार्य समाप्ति की तिथि 20.06.2022 समयावृद्धि उपरान्त तिथि 31.03.2024 है।
झांसी मंडलायुक्त
योजना के कार्यों की सम्मलित कुल प्रगति 80 प्रतिशत है। इन्टेक बैल का कार्य 68 प्रतिशत, सी.पी. टैन्क का कार्य 90 प्रतिशत, 23.20 किमी0 रॉ वाटर ग्रेविटी मने के सापेक्ष 21.70 किमी०, वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का कार्य 75 प्रतिशत तथा 26.84 किमी० क्लीयर वाटर ग्रेविटी मेन के सापेक्ष 2140 किमी0, 10 नग सी. डब्ल्यूआर का कार्य 82 प्रतिशत, 9 शिरोपरि उच्चजलाशय का कार्य 56 प्रतिशत, वितरण प्रणाली 288.20 कि.मी. के सापेक्ष 157 कि.मी. एवं पेयजल गृह संयोजन 21144 के सापेक्ष 9150 नग पूर्ण हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान इं0 मुकेश पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झांसी,  इं० अखिलेश बाबू, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय),  इ० अंकित पटेल / इं० रवि शुक्ला, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झांसी,  अतुल कुमार, परियोजना प्रबन्धक, मै० तहल कन्सल्टिंग  इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०. राजकुमार पाण्डेय, इंजीनियर, मै० तहल कन्सल्टिंग इंजीनियर्स इण्डिया प्रा० लि०. राजेश पाठक, जी.एम. मैसर्स कन्क्रीट उघोग लि० सहित अन्य अधिकारीगण  उपस्थित रहे।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू के पुस्तक मेले में 60 से अधिक प्रकाशक होंगे शामिल

Next Story

लोकसभा चुनाव 2024: झांसी में पांचवे चरण में 20 मई को होगा मतदान,आचार संहिता लागू

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)